गुरुग्राम 28 दिसंबर (Repco News /नरेश नरुला)। चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र क्रिकेट कप के लिए खेले गए एक टी -20 मैच में एचसीए रेड ने एचसीए ब्लू को 60 रनों से हराया और कप जीता। टॉस जीतने के बाद और पहले एचसीए रेड ने 17 ओवर में 156/3 रन बनाए। शिवम चौहान ने 84 * (46) और नितिन सैनी ने 51 (40) अर्धशतक बनाए। जवाब में एचसीए ब्लू की टीम सिर्फ़ 96/8 रन ही बना सकी । यशु शर्मा ने 41(31) रन बनाए। एचसीए रेड की तरफ़ से अशोक संधु ने 3/29 एवं राहुल तेवतिया ने 2/9 ने बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया | शिवम् चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, नितिन सैनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राहुल तेवतिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन चौ.रणबीर सिंह महेंद्र (पूर्व अध्यक्ष, बीसीसीआई) ने किया ।श्री महेंद्रा को फरुखनगर बाई पास से गुड़गाँव क्रिकेट ग्राउंड तक मोटर साइकिल एवं कार के क़ाफ़िले के साथ सह सम्मान लाया गया। श्री महेंद्रा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं, और कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और खिलाड़ियों को सफलता के लिए शॉर्ट कट की तलाश नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा के लगभग 40 पूर्व खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। श्री चेतन शर्मा ( सीनियर नेशनल सेलेक्टर), श्री विजय यादव ( पूर्व टेस्ट खिलाड़ी), श्री संजय भारद्वाज (द्रोणाचार्य अवार्डि) एवं श्री लक्ष्मण दास भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र क्रिकेट कप : एचसीए रेड ने एचसीए ब्लू को 58 रन से हराया
गुरुग्राम 28 दिसंबर (Repco News /नरेश नरुला)। चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र क्रिकेट कप के लिए खेले गए एक टी -20 मैच में एचसीए रेड ने एचसीए ब्लू को 60 रनों से हराया और कप जीता। टॉस जीतने के बाद और पहले एचसीए रेड ने 17 ओवर में 156/3 रन बनाए। शिवम चौहान ने 84 * (46) और नितिन सैनी ने 51 (40) अर्धशतक बनाए। जवाब में एचसीए ब्लू की टीम सिर्फ़ 96/8 रन ही बना सकी । यशु शर्मा ने 41(31) रन बनाए। एचसीए रेड की तरफ़ से अशोक संधु ने 3/29 एवं राहुल तेवतिया ने 2/9 ने बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया | शिवम् चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, नितिन सैनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राहुल तेवतिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन चौ.रणबीर सिंह महेंद्र (पूर्व अध्यक्ष, बीसीसीआई) ने किया ।श्री महेंद्रा को फरुखनगर बाई पास से गुड़गाँव क्रिकेट ग्राउंड तक मोटर साइकिल एवं कार के क़ाफ़िले के साथ सह सम्मान लाया गया। श्री महेंद्रा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं, और कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और खिलाड़ियों को सफलता के लिए शॉर्ट कट की तलाश नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा के लगभग 40 पूर्व खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। श्री चेतन शर्मा ( सीनियर नेशनल सेलेक्टर), श्री विजय यादव ( पूर्व टेस्ट खिलाड़ी), श्री संजय भारद्वाज (द्रोणाचार्य अवार्डि) एवं श्री लक्ष्मण दास भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
0 comments: