Thursday 16 September 2021

डॉ. ओपी भल्ला की याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 650 यूनिट रक्तदान


फरीदाबाद, 16 सितंबर। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 650 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान कैंपस में कोविशील्ड वैक्सिनेशन ड्राइव भी रखा गया जिसमें 1270 लोगों ने टिके लगवाए। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने नौ अलग-अलग एनजीओ को 25000 किलो चावल और दाल दान किया। इसके अलावा जीवनदायिनी फाउंडेशन द्वारा स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन भी किया गया, जिसमें कुल 60 लोगों ने रजिस्टर किया।

इससे पहले सुबह डॉ. ओपी भल्ला की याद में भजन-कीर्तन और हवन किया गया। कार्यक्रम में फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। कैंपस में अलग-अलग ब्लॉक्स में आयोजित किए गए ब्लड कैंप्स में कृष्णपाल गुर्जर, नरेंद्र गुप्ता, सत्या भल्ला, डॉ. प्रशांत भल्ला, डॉ. अमित भल्ला ने दौरा कर छात्रों का प्रोत्साहन किया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा, मानव रचना के फाउंडर विजनरी डॉ. ओपी भल्ला की याद में हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है और हर साल विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर्स बढ़-चढ़कर इस नेक कार्य का हिस्सा बनते। उन्होंने कहा रक्तदान, महादान है।

इस साल कैंपस में फरीदाबाद लायंस क्लब, संतों का गुरुद्वारा, रोटरी क्लब ईस्ट और रोटरी क्लब एनसीआर गोल्फर्स के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। स्ट्रिक्ट कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कर  650 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआर आईआई आरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के वीसी डॉ. आईके भट्ट, एमएम कथूरिया, महेश बांगा, तरुण गर्ग, रोटेरियन दीपक प्रसाद, नवदीप चावला, एचके बत्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: