Thursday 16 September 2021

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एन एच तीन स्कूल का प्रशंसनीय प्रदर्शन


फरीदाबाद, 16 सितंबर। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की बालिकाओं ने राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद हरियाणा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हिंदी दिवस प्रतियोगिता में प्रशंसनीय प्रदर्शन कर नौ प्रतियोगिताओं में  टीम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद ने दो में प्रथम, चार में द्वितीय और एक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेट्रो फरीदाबाद में जिला स्तरीय हिंदी दिवस कार्यक्रम में डाइट पाली द्वारा आयोजित की गई थी। विद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन कर नौ प्रतियोगिताओं में से निम्न प्रकार से पोजिशन प्राप्त की।  व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  में पूजा ने प्रथम स्थान, दृश्य घटना वर्णन प्रतियोगिता में  निशा ने प्रथम स्थान,    

अंताक्षरी प्रतियोगिता में पल्लवी ने द्वितीय स्थान, नारा लेखन प्रतियोगिता में पल्लवी ने ही द्वितीय स्थान, स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में लक्ष्मी  ने द्वितीय स्थान, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रियांशी ने द्वितीय स्थान तथा कविता पाठ प्रतियोगिता में ताबिंदा को तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने इस सराहनीय प्रदर्शन पर छात्राओं और अध्यापकों विशेषकर हिंदी विभाग के 

श्रीमती कविता, श्रीमती मनीषा,श्रीमती गीता, श्री संजय मिश्रा और श्रीमती शीतल का विशेष अभिनंदन किया। इस अवसर श्रीमती ललिता और श्रीमती अंशुल ने भी विजेता छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा और अध्यापिकाओं ललिता, कविता, गीता, शीतु, मनीषा और अंशुल ने छात्रा निशा, पूजा, पल्लवी, लक्ष्मी,

प्रियांशी और तबिंदा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया और भविष्य में ऐसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: