Saturday 27 April 2019

आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्याशी को मिला चुनाव चिन्ह


फरीदाबाद। आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ को जिला निर्वाचन अधिकारी से बल्ला चुनाव चिन्ह मिला है। चनाव निषान मिलने के बाद दीपक गौड पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लिए ये चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लडाई है एक तरफ सभी एससी एसटी एक्ट को पास कराने वाली पार्टियां है और दूसरी तरफ स्वयं नारायण मार्ग दर्षन कर रहे है और अकेले लडने का साहस दे रहे हैं। गौरतलब है कि एससीएसटी एक्ट संसोधन के विरोध स्वरूप दीपक गौड दो महीने तिहाड जेल में काटकर दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आऐ हैं, उन पर संबिधान की प्रति जलाने, दंगे भडकाने और एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। उनके खिलाफ इस मामले में पूरे देष में 11 सौ से ज्यादा षहरों में एफआईआर दर्ज हुई और नई दिल्ली कोर्ट में मामला विचाराधीन है, जिसमें आज भी तारीखें भुगत रहे हैं इस चुनाव में एससीएसटी एक्ट को खत्म करना और आरक्षण का आधार आर्थिक कराना उनके मुख्य मुद्दे में षामिल हैं।  आज उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष संजय षर्मा, संजय सहाय, प्रताप षर्मा, एनके वर्मा व विनोद षर्मा सहित अनेक सर्मथक मौजूद थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: