फरीदाबाद 25 जनवरी (रैपको न्यूज़)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद जी के जन्म दिवस को समर्पित कीर्तन फेरी 26 जनवरी 2026 को दोपहर 2:30 बजे आरंभ होगी।
कीर्तन फेरी के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और संगत से आग्रह किया गया है कि वह निर्धारित समय व रुट अनुसार फेरी में शामिल होकर गुरु महाराज द्वारा दी खुशियां प्राप्त करें।
फेरी के रूट की जानकारी देते हुए स. गुरमीत सिंह लिटल व कीर्तन फेरी के लिए तत्पर टीम के सदस्यों स. गुरजीत सिंह, स. इन्द्रजीत सिंह, स. दविन्द्र सिंह, स. महिन्द्र सिंह, स. जसबीर सिंह, स. हरपाल सिंह, स. हरजीत सिंह, स. तेजिन्द्र सिंह, स. अतर सिंह, स. रणजीत सिंह राणा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने बताया कि कीर्तन फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच 5 से आरंभ होगी व आहूजा प्रापर्टी डीलर के सामने से जी ब्लॉक में प्रवेश करेगी।
आपने बताया कि जी ब्लॉक से ब्लाक डी, ई, एफ और जी ब्लाक चौक से राजकीय कन्या स्कूल Govt. Girl School के सामने से होकर बजाज कटपीस के सामने से मार्केट नं. 5 से ईजी डे चौक से मुड़कर 5 सी ब्लॉक सोनू एम्पोरियम की गली से मुड़कर गली गुरुद्वारा गुरु नानक पार्क ब्लॉक सी व रंग साज वाली गली ब्लॉक डी से वापिस गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा एन एच 5 पहुंचेगी।

0 comments: