Wednesday 2 December 2020

उद्योग प्रबंधक श्री आर के भाटिया (बेलमेक) का निधन, प्रार्थना सभा 3 दिसंबर को



फरीदाबाद, 2 दिसंबर (Repco News)। फरीदाबाद में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक व सामाजिक संगठन में सक्रिय उद्योग प्रबंधक श्री आर के भाटिया (Belmaks) का गत दिवस यहां स्वर्गवास हो गया। स्वर्गीय भाटिया अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

उल्लेखनीय है श्री आर के भाटिया अंतिम समय तक समाजसेवा व औद्योगिक गतिविधियों में तत्पर रहें।

श्री भाटिया की प्रार्थना सभा गुरुवार 3 दिसंबर को सांय 3:00 से 4:00 बजे तक जूम पर होगी।

रैपको न्यूज़ परिवार के साथ श्री भाटिया परिवार के विशेष सौहार्द संबंध रहे है। उनके निधन से रैपको न्यूज़ दैनिक ने अपना एक करीबी शुभचिंतक खो दिया। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और भाटिया परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: