Tuesday 16 June 2020

अनुशासन और नियमों में रहकर कोरोना को हराना संभव


फरीदाबाद 16 जून (रैपको न्यूज़)।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेड क्रॉस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान में फरीदाबाद सहित सम्पूर्ण एन सी आर तथा देश में बढ़ते हुए कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव पर सावधानी पूर्वक संक्रमण से बचने के उपायों पर अमल करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, सोशल डिस्टेंस में रह कर सभी से अनुशासन और नियमों में रहने की प्रार्थना की। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दीपक गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार एवं श्री मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम के सहयोग से कोविड 19 के प्रभावों को कम करने और सीमित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार तथा आई एम ए के निर्देशानुसार हम सभी को अनुशासन में रहना होगा, अनुशासन का अर्थ है कि बहुत गंभीर स्थिति अथवा किसी आपातकाल के अतिरिक्त घर से बाहर न जाएं तथा भीड़ के रूप में कहीं भी एकत्रित न हो। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहन कर ही कदम बढ़ाएं। जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर और प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि घर में वापस आने पर अपने जूते बाहर आंगन में ही उतार कर सब से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए और संभव हो तो कपड़े भी बदल लें। जब आप घर से बाहर होते हो तो सामाजिक दूरी बनाए रखने के भी नियमों का पालन करें। जब तक हम सब स्वतः अनुशासन में नहीं रहेंगे, कोरोना को हराना उतना ही कठिन हो जाएगा इसलिए हमें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनुशासन में रहना होगा और सरकार द्वारा कोरोना के बचाव के लिए जो नियम बनाए गए हैं उन का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम,रामवीर तंवर तथा ओम प्रकाश सैनी ने भी कहा कि प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा द्वारा सुझाई गई बातों का अनुसरण कर के कोरोना महामारी से स्वयं को बचा सकते है। इस अवसर पर वरिष्ठ  लेक्चरर ललिता सहरावत, संजय मिश्रा, प्रेमदेव यादव, सूबे सिंह, पूनम, अमृत कौर, शिवम् वाधवा सहित अन्य अध्यापकों ने भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अनुशासित होने की अपील की।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: