Tuesday, 5 January 2021

मेरी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे तत्व सावधान हो जाएं : हरदीप महाजन



फरीदाबाद 5 जनवरी (Repco News) । फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व प्रधान तथा पृथला इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता हरदीप महाजन ने समाज में अपने विरोधी तत्वों को अपनी और सामाजिक गतिविधियों व निर्गत प्रचार से बाज आने को कहा है। आपने कहा कि यदि इन असामाजिक तत्वों ने अपनी गतिविधियां ना रोकी तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

श्री हरदीप महाजन के अनुसार यह शरारती तत्व उनकी सामाजिक लोकप्रियता से अक्सर परेशान रहते हैं। इसलिए आए दिन कोई ना कोई शगुफा छोड़ते हैं। कभी कहते हैं कि हरदीप महाजन ने अब सामाजिक कार्यो एवं आयोजनों में भाग लेना बंद कर दिया है और कभी कहते हैं कि उन्होंने एक तरह से संन्यास ले लिया है,आदी आदी। वास्तव में इनका एक ही उद्देश्य रहता है, किसी ना किसी प्रकार से सामाजिक रुप से श्री हरदीप महाजन को अकेला किया जाए।

श्री हरदीप महाजन ने कहा है कि अभी तो वह मात्र चेतावनी दे रहे हैं । आवश्यकता पड़ी तो वह ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध इलाज के लिए भी उतर सकते हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: