फ़रीदाबाद 08 जुलाई। फ़रीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी का जन्मदिन फ़रीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित उनके कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और फ़रीदाबाद के गणमान्य लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया I आज सुबह से ही जन्मदिवस के अवसर पर उनको बधाई देने वाले लोगों का ताँता लगा हुआ था। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि फ़रीदाबाद की जनता और कार्यकर्ताओं से मिले इस प्यार के लिए मैं हृदय से अभिभूत हूँ I उनके प्यार और आशीर्वाद के रूप में मिली शुभकामनाओं और बधाइयों के लिए मैं उनका कृतज्ञ हूँ और सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
भारतीय जनता पार्टी के ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने कहा कि श्री चौधरी फ़रीदाबाद के विकास और लोगों की सेवा को अपना धर्म समझते हैं। उनके सरल व्यक्तित्व, मृदुल स्वभाव और व्यवहार की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। इस अवसर कर उप महापौर मनमोहन गर्ग, सोहनपाल सिंह, ओमप्रकाश रेक्षवाल, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल नागर, वज़ीर सिंह डागर, पार्षद अजय बैसला, बिजेंद्र शर्मा, धर्मबीर पार्षद, नरेश नंबरदार, चेयरमेन विनोद चौधरी, ज़िला सचिव रवीन्द्र त्यागी, सुनीता भगेल, मुकेश तोमर, अमित मिश्रा, पंकज सिंगला, अमित शर्मा, पवन मखरिया, ज्ञानेंद्र नागर, धरम राव, करण गोयल, उमाशंकर गर्ग, महेश गोयल, साधु त्यागी, अमरपाल नागर, अनिल प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व फ़रीदाबाद के अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ दी I
0 comments: