Wednesday, 16 January 2019

एचएसआईआईडीसी अधिकारियों से मिला जीआईए प्रतिनिधिमंडल


(रैपको न्यूज प्रतिनिधि)
गुरूग्राम। गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री जे. एन. मंगला की अगुवाई में जीआईए के पदाधिकारियों मेजर के सी संदल, उपप्रधान श्री दीपक मैनी, महासचिव; श्री मनोज जैन, सह सचिव एंव श्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ने  एचएसआईआईडीसी के उप महाप्रबंधक श्री अरूण गर्ग तथा वरिष्ठ  उप प्रबंधक श्री राम पाल से उनके कार्यालय में  मुलाकात की । श्री अरूण गर्ग ने मीटिंग में  बताया कि जीआईए के निरन्तर अथक प्रयासों तथा माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा एंव एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज के निर्देशानुसार अगले दो-तीन माह में इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कालोनी  (आईडीसी) क्षेत्र में रूके हुए विकास कार्य प्रारंभ कर दिये जायेंगे । आईडीसी के विकास कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा हई । इस सूची में पुरानी सीवर लाइन के छोटे पाईप बदल कर बङे पाईप लगाना, सडक़ों का चौङाकरन, पार्किंग समस्या का समाधान, स्ट्रोम वाटर की व्यवस्था, इत्यादि मुख्य हैं । आईडीसी के विकास कार्यो के लिए हरियाणा सरकार ने डी आई सी के फंड में से यह कार्य आवंटित किया है ।
श्री मंगला ने एसोसिएशन के निवेदन पर सकारात्मक कार्यवाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा और एडीशनल चीफ सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज, हरियाणा का आभार प्रकट किया ।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: