(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
फरीदाबाद। सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय लेखराज नौनिहाल की प्रथम पुण्यतिथि ३१ दिसम्बर को गुरूद्वारा संत भगत सिंह एन एच एक फरीदाबाद में होगी।
स्व. लेखराज नौनिहाल के सुपुत्र व सेवा समिति फरीदाबाद के प्रधान अजय नौनिहाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम अनुसार प्रात: 11.30 बजे से 1.00 बजे तक कीर्तन होगा तदोपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया जाएगा।
उल्लेखनीय है स्व. लेखराज नौनिहाल ने सेवा समिति के मंच से समाजसेवा व मानवसेवा के कार्यों को सदैव प्रमुखता तो दी ही साथ ही यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि व्यक्ति में सेवा की भावना है तो वह वास्तव में इस राह पर चलकर अन्य वर्गों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।
सेवा समिति द्वारा संचालित शमशान घाट सहित हस्पताल व मानवहित में आयोजित रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर स्व. लेखराज नौनिहाल के ऐसे कार्य रहे जिनके लिए वे आज भी सभी वर्गों में आदरपूर्ण याद किए जाते हैं।
फरीदाबाद। सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय लेखराज नौनिहाल की प्रथम पुण्यतिथि ३१ दिसम्बर को गुरूद्वारा संत भगत सिंह एन एच एक फरीदाबाद में होगी।
स्व. लेखराज नौनिहाल के सुपुत्र व सेवा समिति फरीदाबाद के प्रधान अजय नौनिहाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम अनुसार प्रात: 11.30 बजे से 1.00 बजे तक कीर्तन होगा तदोपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया जाएगा।
उल्लेखनीय है स्व. लेखराज नौनिहाल ने सेवा समिति के मंच से समाजसेवा व मानवसेवा के कार्यों को सदैव प्रमुखता तो दी ही साथ ही यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि व्यक्ति में सेवा की भावना है तो वह वास्तव में इस राह पर चलकर अन्य वर्गों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।
सेवा समिति द्वारा संचालित शमशान घाट सहित हस्पताल व मानवहित में आयोजित रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर स्व. लेखराज नौनिहाल के ऐसे कार्य रहे जिनके लिए वे आज भी सभी वर्गों में आदरपूर्ण याद किए जाते हैं।
0 comments: