Sunday 4 April 2021

गुरु तेग बहादर साहिब की प्रतिमा लगाने संबंधी प्रयास सिख धर्म मूल सिद्धांतों पर प्रत्यक्ष हमला : राणा


फरीदाबाद, 4 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने दिल्ली में गुरुद्वारा शीशगंज साहब के बाहर केंद्र सरकार द्वारा नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादर साहिब की प्रतिमा लगाने के समाचार का विरोध करते हुए ऐसे प्रयासों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।

सरदार रविंदर सिंह राणा के अनुसार सिख धर्म बुतपरस्ती के विरुद्ध है और यह सर्वविदित तथ्य है, ऐसे में सरकार द्वारा गुरु साहिबान का बुत बनाने की जो बात सामने आई है, वह सिख धर्म के विरुद्ध है और धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप है जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जा सकता।

रविंद्र सिंह राणा ने इस संबंध में समस्त सिख वर्ग से आह्वान किया है कि वह राजनीतिक व वैचारिक भेदभाव त्याग कर पुरजोर ढंग से प्रतिमा लगाने का विरोध करें, क्योंकि यदि सरकार ऐसा करने में सफल होती हैं तो सिक्ख धर्म का एक मूल सिद्धांत ही समाप्त हो जाएंगा जोकि धर्म पर बहुत बड़ा आघात सिद्ध होगा।

आपने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही गुरुद्वारा कमेटियों व संगत की बैठक बुलाई जाएगी और आगामी रणनीति तय की जाएगी।


पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: