Friday 1 March 2019

रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला रहेगा हरियाणा बजट : यादव


(रैपको न्यूज प्रतिनिधि)
गुरूग्राम। हरियाणा विधानसभा में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू द्वारा वर्तमान सरकार के अतिंम बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है। यही नहीं हिसार में एवियशन हब के लिए ३५०० एकड़ जमीन का आवंटन किया जाना सराहनीय कदम है, इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और हिसार में औद्योगिक विकास सम्भव हो सकेगा।
एनसीआर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के प्रधान श्री एच पी यादव ने यहां जारी विज्ञप्ति में सरकार के इन प्रावधानों का स्वागत किया             है।
श्री यादव के अनुसार रोजगार विभाग में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ५० प्रतिशत अधिक आवंटन किया गया है जिससे युवाओं को रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उद्योग व वाणिज्य विभाग के लिए मात्र ४०६ करोड़ की व्यवस्था पर आपने कहा है कि यह
आवश्यकता के अनुरूप काफी कम है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के लिए भी अधिक राशि का आवंटन किया जाना चाहिए क्योंकि हमारे प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संख्या बहुत अधिक है।
श्री यादव के अनुसार तकनीकी शिक्षा के लिए प्रस्तावित राशि में १० प्रतिशत की वृद्धि एवं १८ कस्बों के लिए अटल पुनरूथान व शहरी परिवहन के क्रियान्वयन से प्रदेश के छोटे कस्बो का विकास हो सकेगा।
श्री यादव के अनुसार कुल मिलाकर यह एक मिला जुला बजट है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: