Wednesday 9 June 2021

खोरी गांव : सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन, अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए जाएंगे हर जरूरी कदम


फरीदाबाद, 9 जून। पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत फरीदाबाद के खोरी गांव से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक की।

पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का गहनता से अध्ययन करके उनकी अनुपालना करवाने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। अतिक्रमण हटाने लिए टास्क फोर्स पूरी तरह से तैयार है।

श्री ओपी सिंह ने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिस समय और जितनी भी पुलिस फोर्स की आवश्यकता होगी उन्हें तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि नियमों की अनुपालना करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

खोरीवासियों से अपील है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करे, उच्चतम न्यायालय के निर्देश अनुसार अतिक्रमण को हटाया जाना जरूरी । यदि कोई सरकारी  कार्य मे बाधा डालने की कोशीश करेगा तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ऐशे तत्वो से सख्ती से निपटेगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: