फरीदाबाद। एनआईटी नंबर 1 के बाजार में अतिक्रमण की समस्या से परेशान व्यापारी एकता मंच ने नगर निगम के इंफोर्समेंट एक्सईन ओमवीर सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर मंच के प्रतिनिधिमंडल ने निगम अधिकारी का अभिनंदन भी किया। व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल के नेतृत्व में एक्सईएन ओमवीर सिंह को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल ने उनसे एक नंबर बाजार में तत्काल रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
इससे पहले व्यापारी एकता मंच ने थाना कोतवाली के प्रभारी सुदीप सिंह से भी मुलाकात कर उपरोक्त समस्या से रूबरू करवाया। इन मुलाकातों में मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने दोनों अधिकारियों को बताया कि एक नंबर बाजार में रेहडी, पटरी व रिक्शा वालों की वजह से अतिक्रमण इतना अधिक बढ़ गया है कि वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
इससे पहले व्यापारी एकता मंच ने थाना कोतवाली के प्रभारी सुदीप सिंह से भी मुलाकात कर उपरोक्त समस्या से रूबरू करवाया। इन मुलाकातों में मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने दोनों अधिकारियों को बताया कि एक नंबर बाजार में रेहडी, पटरी व रिक्शा वालों की वजह से अतिक्रमण इतना अधिक बढ़ गया है कि वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
0 comments: