Monday 12 July 2021

महंगाई पर रोक नहीं लगा सकती तो सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं भाजपा को : आनंद कौशिक


फरीदाबाद, 12 जुलाई। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के विरुद्ध सेक्टर 9 कार्यालय से सेक्टर 12 लघु सचिवालय तक साइकिल चलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सेक्टर 12 पेट्रोल पंप पर जमकर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस कार्यकर्ता ने साइकिल रैली निकालकर देश के प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग की है। 

आनंद कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता का रोजगार छिन गया है लोग अपनी रोजी-रोटी तक जुटा नहीं पा रहे हैं। भाजपा में केंद्र में बैठी मोदी सरकार और हरियाणा की खट्टर सरकार टैक्स लगाकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है और महंगाई बेलगाम होती जा रही है। सरसों का तेल 200 प्रति लीटर तक पहुंच गया है यदि भाजपा सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा सकती तो उसे सत्ता में रहने का बिल्कुल भी अधिकार नहीं है। 

बलजीत कौशिक ने कहा कि डीजल पेट्रोल के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। मध्य वर्गीय परिवार की कमर टूटी रही हो और भाजपा की केंद्र व राज्य की हरियाणा सरकार के कानों में  जूं तक नहीं रेंग रही है वह उद्योगपति को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

इस मौके पर विनोद कौशिक एडवोकेट, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता फागना, सोनू चौधरी व गजना लम्बा,रंधावा फागना,महेश चंद शर्मा,हरी लाल गुप्ता, राजेश कौशिक, जुल्फिकार, दानिश, जयदत्त शर्मा, कैलाश सैनी, अभिमन्यु, जावेद खान, राम प्रवेश, गौरव वशिष्ठ, जयंत कौशिक, विनोद, कृपाल, सुनील कुमार, बबलू चौधरी, अरुण चौधरी, कुलदीप चौधरी, नरवीर चौधरी मौजूद थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: