Tuesday 18 December 2018

फरीदाबाद डोनर्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर



फरीदाबाद। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच.5 में फरीदाबाद डोनर्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद व हयूमन लीगल ऐड एण्ड क्रामई कंट्रोल आगेनाईजेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा, वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान उपस्थित थे। इसके अलावा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कुण्राधिका बहल, कांग्रेसी नेता गुलशन बगा, मदनलाल आजाद, डॉण् एम. पी सिंह, अनिल कुमार भी मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा द़निया में कोई दान नहीं है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि वो तीन महीनें में एक बार रक्तदान जरूर करें।
इस अवसर पर बसपा नेता मनधीर सिंह मान ने कहा कि रक्त का इस दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। उन्होनें कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिन्दगी बचाई जा सके।
उन्होनें कहा कि हर वर्ष लगभग 1 करोड 35 लाख यूनिटस रक्त की जरुरत पडती है परन्तु स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से केवल 90 लाख यूनिटस रक्त की आपूर्ति हो पाती है।

इसलिए सभी सक्षम युवा एवम् वयस्क रक्तदान के लिए आगे आए और मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभा कर रक्त की उपलब्घता व आपूर्ति में अन्तर समाप्त करने में सहयोग करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: