Thursday 20 December 2018

पर्यावरण से संबंधित सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक : बेखी


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
दिल्ली। 70 रामारोड़ इंडस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री जे सी बेखी  ने दिल्ली में पर्यावरण की रक्षा व संरक्षा हेतु प्रशासन, सरकार व सभी वर्गों से एकजुट होने तथा पौधारोपण व भूमिगत जल संचय के लिये एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया है।
श्री बेखी के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जो समस्याएं पिछले दिनों सामने आईं वह चिंता का विषय हैं, ऐसे में सभी को एकजुट होकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिये अपना-अपना योगदान देना चाहिए।
श्री बेखी का मानना है कि दिल्ली में वर्षा के मौसम में जिस प्रकार जल भराव की समस्याएं सामने आ रही हैं तथा वायु प्रदूषण बढ़ रहा है उससे निपटने के लिये जहां अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है वहीं रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिये कदम उठाए जाने चाहिएं।
श्री बेखी ने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी वर्ग एकजुटता से इस संबंध में अपने-अपने स्तर पर कार्य करेंगे और इससे दिल्ली को एक बेहतर सिटी बनाने की ओर सफलता मिलेगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: