Friday 1 March 2019

महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद की सेवा के लिए राष्ट्रीय सम्मान


दिल्ली। सबकी सेवा सबको प्यार, जियो और जीने दो के सिद्धांत पर अग्रसर अंतर्राष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल के फरीदाबाद केंद्र के सेवा कार्यो को पूरे देश भर के केन्द्रो  में अपने निरंतर सेवा कार्यो और अनूठे प्रयासों के लिए फिर से सम्मान प्राप्त हुआ. महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन 2017-2019  आयोजन   छतरपुर दिल्ली स्थित अध्यात्म साधना केंद्र में हुआ जिसमे महावीर इंटरनेशनल के नए पदाधिकारियों को शपथ भारतीय चुनाव आयुक्त श्री अशोक लवासा ने श्री एस के जैन (आईपीएस ) तथा श्री विनय शर्मा जी को 2019- 2021 के कार्यकाल के पदाधिकारी पद की शपथ दिलाते हुए कहा कि महावीर इंटरनेशनल सच में दुसरो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कार्य कर रही है। संस्था के सचिव श्री अजीत सिंह पटवा ने बताया की महावीर इंटरनेशनल की इस कार्यक्रम का आयोजन हर 2 वर्षो के बाद किया जाता है। इस बार देश भर के 400 से ज़्यादा केन्द्रो के लगभग 1500 लोगो ने शिरकत की तथा संस्था द्वारा अच्छे कार्यो के लिए केन्द्रो को सम्मानित किया गया। जिसमे हर बार  की तरह फरीदाबाद केन्द्र को विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया जिसमें पहला सम्मान  पर रोको थैलासीमिया अभियान की शुरुवात कर उसे देश भर में बढ़ाने के  लिए पहला स्थान देश भर में सबसे ज़्यादा रक्तदान शिविर तथा रक्त एकत्रित किया दूसरा स्थान बेबी किट वितरण प्रोजेक्ट तो दूसरा स्थान- फरीदाबाद रोटरी बैंक प्रोजेक्ट को श्रेष्ठ सचिव सम्मान श्री अजीत सिंह पटवा जी को साथ ही उत्तर भारत के सभी केन्द्रो में महावीर नेत्र बैंक, दिव्यांगों को उपकरण का वितरण तथा सबसे अच्छे कार्यो के लिए श्रेष्ठ केन्द्र का सम्मान प्राप्त हुआ।
संस्था के चेयरमैन श्री सुशिल जैन  बताया कि यह सम्मान हमारा संस्था के सभी डायरेक्टर, सदस्यों तथा स्वयंसेवको के निस्स्वार्थ प्रयासों का सम्मान है. इस सम्मान को संस्था से श्री सुश्ीाल कुमार जैन, श्री अजीत पटवा, प्रेम लता पटवा, राम लाल जी बोरर, अचल जैन, प्रवीण रांका, उमेश अरोड़ा, शिखा अरोड़ा इत्यादि ने संस्था की तरफ से प्राप्त किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: