Friday 1 March 2019

गुरूग्राम नगर निगम को मिला गोल्डन अवार्ड


गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम को डिजिटल इंडिया अवार्ड के तहत स्थानीय निकायों द्वारा उत्कृष्ट डिजिटल पहल श्रेणी में गोल्ड अवार्ड मिला है। यह अवार्ड शुक्रवार को भारत सरकार के केन्द्रीय कानून एवं न्याय तथा इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
        नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव तथा आईटी सलाहकार विनोद वर्मा ने दिल्ली में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह में पूरे देश से विभिन्न स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार डिजिटल इंडिया अवार्ड के तहत भारत सरकार द्वारा अक्तुबर 2018 में नामांकन आमंत्रित किए गए थे। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा तथा स्थानीय निकायों द्वारा उत्कृष्ट डिजिटल पहल श्रेणी के लिए नामांकन किया गया था। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम को स्थानीय निकायों द्वारा उत्कृष्ठ डिजीटल पहल श्रेणी में गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: