Friday 10 May 2019

मतदाता जागरूकता अभियान के लिये जागरूकता रैली


फरीदाबाद। सराय ख्वाजा की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस ने  ब्रिगेड द्वारा आगामी रविवार यानी 12 मई को होने वाले मतदान मे वोटर्स को जागरूक करने के लिए स्वीप के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी प्रवक्ता व ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को कहा कि रविवार को होने वाले  मतदान में वोट डालना प्रत्येक मतदाता का मौलिक अधिकार है  लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है, इस लोकसभा के चुनाव में 90 करोड़ से भी अधिक मतदाता शिरकत करने जा रहे है। सच्चे लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने वोट को बेकार ना करें और सोच-समझकर अपना वोट दें। जे आर सी काउंसलर रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बालिकाओं से रूबरू होते हुए कहा कि आप अपने घर मे एक-दूसरे को, सभी पड़ोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों को मतदान के लिए जागरुक कर अपने मताधिकार की महत्वपूर्णता को भी बताएं कि हर वोट महत्व रखता है भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा भी सभी वोट देने वालों को मतदान केंद्रों तक आकर अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी वोट देने योग्य मतदाताओं का देश के प्रति दायित्व बनता है कि वे अपने परिवार के सभी मतदाताओं का मतदान केंद्रों तक पहुँचना सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग द्वारा महिलाओं को मताधिकार के लिए बूथ तक लाने के लिए सखी महिला बूथ और पिंक बूथ भी स्थापित किये जा रह रहे है जिनमें  सभी महिला कर्मचारियों को ही चुनाव सम्बन्धी दायित्व सौपा गया है। सभी बच्चों को रविकांत वत्स, विनोद शर्मा और अखिलेश सहित समस्त स्टाफ ने भी अपने वोट  का प्रयोग देश की बेहतरी के लिए करने के लिए प्रेरित किया। इरैली में बालिकाओं ने मेरा वोट मेरी ताकत, पहले मतदान फिर जलपान तथा माय वोट माय माइट जैसे नारे लगा कर आम लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया। विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र के नागरिकों को जगाने के लिए इस रैली का नेतृत्व विद्यालय प्रभारी रविन्द्र मनचन्दा, रेनू शर्मा,  इंग्लिश प्रवक्ता रविकांत वत्स, हिंदी प्रवक्ता नरेंद्र, समाजशास्त्र  प्रवक्ता अखिलेश शर्मा और गणित प्रवक्ता विनोद शर्मा ने किया। 
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: