Thursday, 10 October 2019

नरेंद्र गुप्ता का काफिला बढऩे लगा, ओझा, बेदी, आनंद मेहता, सुमेश चंदीला और गुलाटी ने समर्थन दिये


फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट से चुनाव लड़ रहे नरेंद्र गुप्ता काफिला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इनेलो उम्मीदवार सुमेश चंदीला का नामांकन पत्र रद्द होने उपरांत भाजपा ने इस जनाधार वाले नेता को हाथों हाथ लपक लिया और वह अब नरेंद्र गुप्ता के साथ प्रचार कर रहे हैं।
सै० 15 में उद्योगपति श्री संजय गुलाटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फरीदाबाद के लगभग सभी उद्योगपतियों ने श्री गुप्ता को सफल बनाने हेतु एकजुट समर्थन देने की घोषणा की। अग्रवाल समाज पहले ही उन्हें समर्थन दे चुका है।
फरीदाबाद में कांग्रेस के भीष्म पितामह कहे जाने वाले  श्री बलदेव राज ओझा, नहर पार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बेदी प्रधान एवं के एल मेहता एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आनंद मेहता ने भी नरेंद्र गुप्ता को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
(संबंधित समाचार पृष्ट चार पर भी पढ़े)
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: