Friday 3 January 2020

धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव


फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)। दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव यहां बड़े धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर परंपरागत रूप से फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया। नगर कीर्तन का जहां अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया वहीं नगर कीर्तन में गतका जत्थों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
नगर कीर्तन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें मुस्लिम वर्ग के लोग भी शामिल हुए। गुरूद्वारा श्री सिंह सभा एन एच एक में शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश महासचिव रविंदर सिंह राणा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का स्वागत करते कहा कि सिक्ख पंथ सभी धर्मों का साझा मंच रहा है और यही कारण है कि उस समय की सरकार के विरुद्ध गुरु साहब की फौज में प्रत्येक धर्म व जाति का व्यक्ति शामिल रहा।
मुस्लिम समुदाय के सर्वश्री वसीम, शराफत, बल्ली, कमरुदीन, अब्दुल शाहिद, मोहसीन, अदनान, अरबाब, मुस्कीम, सादिक, गुलफाम, रयान, युसूफ इत्यादि द्वारा ना केवल स्टॉल लगाए गए बल्कि जयकारों के साथ धार्मिक सौहार्द की भावना को और बुलंद किया गया।
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स. गजेन्द्र सिंह सहित उनकी टीम एच एस माटा, सुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह सहित सरदार मंजीत सिंह, काले सिंह, पी पी सिंह, जे एस नागी, उपकार सिंह, निर्मल सिंह, मोहन सिंह भाटिया, बहादुर सिंह सभ्रवाल, स. कलसी, गुरमीत सिंह, गुरप्रसाद सिंह, जसबीर सिंह, रणजीत सिंह राणा, शैंकी, संजय भाटिया 1 डी, जोगिन्द्र सभ्रवाल, निक्के शाह, उमेश कोहली, हरि किशन, तेजवन्त सिंह बिटटू, गुरविंदर सिंह, जसवीर सिंह, स. पिंटु सिंह, पन्नू, परमजीत सिंह, नरिन्द्र सिंह कंग, जसमीत सिंह, राजदीप सिंह, स. टोनी, गुरदेव सिंह, सुखवंत सिंह बिल्ला इंद्रपाल सिंह बोबी सहित बड़ी संख्या में नगर कीर्तन में सिक्ख समुदाय व श्रद्धालुओं ने न केवल स्टॉल लगाकर सेवा की, बल्कि नगर कीर्तन का स्वागत भी किया।
नगर कीर्तन में कैदी सिक्खों को लेकर प्रदर्शनी भी जहां श्रद्धालुओं में रुझान का केंद्र रही, वहीं पंजाबी सेवा दल द्वारा कीर्तन में दौरान बच्चों से क्विज प्रश्नोत्तरी एवं सर्टिफिकेट देने की भी सराहना की गई।
पंजाबी सेवा दल के प्रधान सरदार परमजीत सिंह व महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने बताया कि सिख इतिहास से संबंधित पूछे जा रहे प्रश्नों का उद्देश्य बच्चों में विरासत के प्रति उत्साह लाना है।
पंजाबी सेवा दल के संरक्षक रविन्द्र सिंह राणा व भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया ने भी पंजाबी सेवा दल के इस कदम को एक अद्वितीय कदम बताया। पंजाबी सेवा दल के उपप्रधान जगमोहन सिंह, काला सिंह सलूजा, डी पी सिंह, कंवलजीत सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीपेंन्द्र सिंह रजनीकर ने भी बच्चों से सिक्ख इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
इससे पूर्व नगर कीर्तन के आरम्भ अवसर पर पार्षद जसवंत सिंह ने संगत को गुरुपर्व की बधाई देते हुए गुरु साहिबान की शिक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: