Friday 26 June 2020

कलाकार और एकेडमी संचालको ने किया प्रदर्शन, एकेडमी खोलने की अनुमति देने की मांग


फरीदाबाद 26 जून। लघु सचिवालय सेक्टर 12 डीसी ऑफिस के सामने फरीदाबाद के कलाकारों ने प्रदर्शन किया। इसमें लॉक डाउन की वजह से बेरोजगार हुए कलाकार और एकेडमी संचालक थे। डीसी ऑफिस के सामने एकत्रित हुए कलाकारों ने मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मांगी थी कि 3 महीने से जो उनकी एकेडमी या बंद पड़ी है व लोग बेरोजगार हो गए हैं ऐसे में मकान मालिक किराया मांग रहे हैं, वह कहां से किराया देंगे? ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि वह दिशा निर्देश जारी करें जिसमें बताया जाए कि हम अपने एकेडमी कब से खोल सकते हैं। कहा गया है कि फरीदाबाद की बहुत ऐसे ही म्यूजिक संस्थान व डांस एकेडमी हैं, जो बंद हैं, और वह किराया भरने में असमर्थ हैं। ज्ञापन देने वालों में अतुल त्यागी, अंकुर त्यागी, अशोक संजय, कसीना, सनी रावत, प्रिया दास, मानव, जयंत, अक्षय पांचाल, पंकज, राहुल, असलम, रोहित, ममता, प्रशांत, राजकुमार, राजेश और क‌ई कलाकार उपस्थित थे। इन लोगों ने कहा कि जब भी अकैडमी खोली जाएंगी और बच्चे आएंगे तो सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का हम पूरी तरह करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करेंगे I
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: