फरीदाबाद, 26 जून। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, गाइडस और जूनियर रेडक्रॉस ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में इंटरनेशनल डे अंगेस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग अर्थात नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार पर वर्चुअल जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। फरीदाबाद सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी व प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 26 जून को इंटरनेशनल डे अंगेस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग यानी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस को मनाने का फैसला दिसंबर 1987 में किया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों को उजागर करने और इसे समाप्त करने के तरीके के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को पूरे विश्व में मनाया जाता है। गैरकानूनी रूप से नशीली दवाओं के उपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार से सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में एक ऐसे समाज का निर्माण करने की दिशा में वैश्विक पहल और सहयोग को मजबूत करना लक्ष्य होता है, जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग और गैर-कानूनी नशीली दवाओं के व्यापार से मुक्त हो। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विश्व में नशीली दवाओं के सेवनकर्ताओं की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है। इसकी वजह से लोगों की जिंदगी पर खतरा पैदा होने के साथ ही अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। यह एक बढ़ती हुई चिंता का विषय है क्योंकि अब ड्रग्स का नशा स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी अपने चंगुल में फंसा रहा है। दुनिया भर के देश मादक द्रव्यों के सेवन और गैर-कानूनी नशीली दवाओं के व्यापार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लड़ रहे हैं। युवा पीढ़ी को बहुत ही जागरूक रहने और करने की आवश्यकता है। विद्यालय की बालिकाओं ने ऑनलाइन पोस्टर बना कर नशीले और मादक प्रदार्थों से दूर रहने का आग्रह किया। कक्षा नवम ए की तविंदा प्रथम, नवम ए की निशा द्वितीय तथा दशम ए की काजल को तृतीय घोषित किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर सहित समस्त स्टाफ और सहयोगियों की सराहना की।
0 comments: