Friday 26 June 2020

जीवा के छात्रों ने दिया अपनी प्रतिभा का परिचय


फरीदाबाद 26 जून। सेक्टर 21बी स्थित जीवा स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा व श्रेष्ठता समय व परिस्थिति के कारण कहीं पर बाधित नहीं हो सकती। इसी माह 20 जून 2020 को गाजियाबाद के गहीमा स्टुडियो की ओर  से आयोजित नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जिसमें दिल्ली एन०सी०आर के लगभग 78 बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को जुनियर एवं सीनियर वर्ग में बांटा गया इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि  प्रतियोगिता वीडियो के आधार पर ही आयोजित की गई, व निर्णायको ने भी इसी के आधार पर अपने निर्णय दिए। जीवा स्कूल के कई छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया गर्व की बात यह रही कि विद्यालय की तीन छात्राओं ने दिल्ली एन०सी०आर के 78 प्रतिभागियों में से अपना वर्चस्व बनाए रखा व अपने-अपने आयुवर्ग में विजेता रही कक्षा छठी की दीविजा ने गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा तीसरी की अनुश्री दुदपुरी ने नृत्य में अपने आयुवर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा ग्यारहवीं की भूमिका कश्मीरा ने भी अपने आयुवर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।  दीविजा को प्रथम पुरस्कार के रूप मे पांच सौ रूपये नकद भी प्राप्त हुए। विद्यालय के संगीत के अध्यापक नवीन गोयल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चैहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंदलता चैहान एवं प्रधानाचार्या श्री मती देविना निगम ने सभी विजेता छात्रों एवं संगीत अध्यापक नवीन गोयल के कार्य की प्रशंसा की एवं बच्चों की भी सरहाना की
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: