Saturday 18 July 2020

शनिवार को 139 नये मामले, 3 की मौत, मास्क का प्रयोग ही बचाएगा कोरोना से


फरीदाबाद 18 जुलाई (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 139 मामले सामने आए इसके साथ ही तीन मौतों की जानकारी मिली है।
18 जुलाई को जारी कोरोनो बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 139 नए मामले सामने आए जिसके बाद फरीदाबाद में अब तक कुल कोरोना संक्रमण के 6462 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें अभी भी 578 अस्पतालों में एडमिट हैं व 714 को होम आइसोलेटिड किया गया है।
इधर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से भयभीत न होने की अपील की है। फरीदाबाद में लगभग 80 फीसदी लोग ठीक भी हो रहे हैं, ऐसे में जागरूकता  जरूरी है।
जिला प्रशासन की गाइडलाईन में जनता से आह्वान किया गया है कि अधिक आवश्यक होने पर ही घरों से निकला जाना चाहिए और सोशल डिस्टेंस, स्वच्छता व सेनिटाइजेशन पर ध्यान दें। यही नहीं मास्क के संबंध में स्पष्ट कहा गया है कि यह सोचकर मास्क को नजरअंदाज न करें कि सामने वाला व्यक्ति आपका सहकर्मी है, आपका रिश्तेदार है या फिर आपका बहुत करीबी मित्र है। कोरोना से बचने के लिये मास्क पहनना सबसे अनिवार्य है जिसके लिये हमें जागरूक होना होगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: