Sunday 26 July 2020

रविवार को कोरोना के 182 नए मामले, कोई मौत नहीं


फरीदाबाद, 26 जुलाई। फरीदाबाद में रविवार को कोरोना संक्रमण के 182 नए मामले सामने आए, वहीं पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई। अब तक कुल संदिग्ध कोरोना मृतकों की संख्या 123 है।
26 जुलाई को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 7761 संक्रमण के मामले सामने आए, जिनमें से 6052 को इलाज उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। 520 लोग अस्पतालों में एडमिड हैं और 1066 लोगों को होम आइसोलेटिड किया गया है। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1586 है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: