Monday 13 July 2020

फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन


फरीदाबाद 13 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने एनएचपीसी रैजीडेनशल काम्पलैक्स सेक्टर-41 में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर का उदघाटन एनएचपीसी के सीएमडी ए.के सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सुधा सिंह द्वारा फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व डीजी विनय भाटिया,डिसट्रिक एडमिसिट्रेशन सैकटे्ररी मोहित आनन्द भाटिया,एजी संदीप गोयल,प्रधान पंकज गर्ग,सचिव आशीष वर्मा,कोषाध्यक्ष सचिन खोसला मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए ए.के सिंह ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में रक्त कर कमी है इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिन्दगी को बचाया जा सके। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है और  इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। इस मौके पर प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिन्दगी बचाई जा सके। उन्होनें कहा कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए किया गया सर्वोतम दान होता है। इससे शरीर आत्मा और मन तीनों का कल्याण होता है। इस अवसर पर आशीष वर्मा और सचिन खोसला ने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। इस मौके रक्तदाओं को प्रमाणपत्र व गुडी बैग भी दिया गया। इस मौके पर 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सुनील गुप्ता,मनोहर पुनयानी,जीपीएस चोपड़ा,सुधीर जैनी,जेपी सिंह मक्कड़,डा.ललित हसीजा,डा.पुनीता हसीजा,नुपुर,हेमा,अक्षरा,सचिन जैन,उपेन्द्र,अरूण दुआ,अक्षत,राजेश आहूजा,डा.आशीष,सचिन खोसला,विभा,नरेन्द्र,मोहित आनन्द भाटिया,अंशुल व रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद नेक्सट के रिषिभ जैनी भी उपस्थित रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: