फरीदाबाद 3 जुलाई (रैपको न्यूज़)। रोटरियन वेद अदलखा को रोटरी क्लब फ़रीदाबाद ईस्ट के प्रधान पद आई पी पी राजेश महाजन ने रोटरी कॉलर पहनानकर ग्रहण करवाया। परंपरा के अनुसार सचिव वेद अदलखा ने कॉलर पहनाकर दलीप वर्मा को सचिव पद सम्भालने का ज़िम्मेवारी दी।
वेद अदलखा ने वर्ष 2020-21 के आर आई थीम “ROTARY OPENS OPPORTUNITIES “ के संकल्प अनुसार असहाये एवं गरीब नागरिकों की सेवा के लिए विभिन अवसर खोज कर उनका जीवन स्तर बढ़ाने का संकल्प लिया। रोटरी वर्ष के पहले 3 दिन लगातार रोटरी ब्लड बैंक में इन हाउस रक्त दान शिविर लगाकर नए वर्ष की शुरूवात की।इकतरित किया गया रक्त ज़रूरतमंदो विशेष तौर पर थेलिसिमिया बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
रोटेरियन एच एल भूटानी ने इस अवसर पर नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोटरी लहर का उद्देश्य सेवा व समर्पण भाव है तथा उन्हें विश्वास है कि नई टीम नई उपलब्धियों को अर्जित करेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान एच एल भूटानी, अरविंद चीमा,योगेश सचडेवा, तरुण गुप्ता, रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान महेन्द्र मेहेतानी,एन डी नागपल, जगत मदान, कुलबीर सचदेवा ने वेद अदलखा और उसकी टीम को शुभकामनाये दी और पूर्व प्रधान राजेश महाजन एवं उसकी टीम को पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने की प्रशिंसा दी।
वेद अदलखा ने वर्ष 2020-21 के आर आई थीम “ROTARY OPENS OPPORTUNITIES “ के संकल्प अनुसार असहाये एवं गरीब नागरिकों की सेवा के लिए विभिन अवसर खोज कर उनका जीवन स्तर बढ़ाने का संकल्प लिया। रोटरी वर्ष के पहले 3 दिन लगातार रोटरी ब्लड बैंक में इन हाउस रक्त दान शिविर लगाकर नए वर्ष की शुरूवात की।इकतरित किया गया रक्त ज़रूरतमंदो विशेष तौर पर थेलिसिमिया बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
रोटेरियन एच एल भूटानी ने इस अवसर पर नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोटरी लहर का उद्देश्य सेवा व समर्पण भाव है तथा उन्हें विश्वास है कि नई टीम नई उपलब्धियों को अर्जित करेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान एच एल भूटानी, अरविंद चीमा,योगेश सचडेवा, तरुण गुप्ता, रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान महेन्द्र मेहेतानी,एन डी नागपल, जगत मदान, कुलबीर सचदेवा ने वेद अदलखा और उसकी टीम को शुभकामनाये दी और पूर्व प्रधान राजेश महाजन एवं उसकी टीम को पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने की प्रशिंसा दी।
0 comments: