Tuesday 14 July 2020

जिला परिषद के आगामी चुनावों के लिए वार्डो का आरक्षण का ड्रॉ निकाला


फरीदाबाद,14 जुलाई। उपायुक्त कम ज़िला निर्वाचन अधिकारी यशपाल की अध्यक्षता में आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला परिषद के सदस्यों के सम्भावित आगामी चुनावों के लिए वार्डो का आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5ई व 6 में दिए गए प्रावधान के अनुसार फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद सदस्यों के आगामी चुनावों के लिए सभी 10 वार्डो के अनुसूचित जाति, सामान्य महिला व महिला रिजर्व के आरक्षण के लिए ड्रॉ निकाला गया।
निकाले गए आरक्षण ड्रॉ के अनुसार जिला परिषद के वार्ड नम्बर एक पिछङी जाति के लिए, वार्ड नम्बर दो, तीन व छः सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण का ड्रॉ निकला। इसी प्रकार वार्ड नम्बर चार, पांच, आठ व नौ सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए और वार्ड नम्बर सात अनुसूचित जाति की महिला तथा वार्ड नम्बर दस अनुसूचित जाति के पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण का ड्रा निकला।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: