Tuesday 4 August 2020

फरीदाबाद में प्रति लाख 4660 टेस्ट, डबलिंग रेट 53 दिन


फरीदाबाद 4 अगस्त। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अभी भी बढ़कर सामने आ रही है, परंतु सुखद पहलू यह है कि फरीदाबाद में डबलिंग रेट 53 दिन तक पहुंच गया है। यही नहीं टेस्टों में भी बढ़ोतरी की गई है, आंकड़ों के अनुसार प्रति लाख पर 4660 टेस्ट हो रहे हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार 4 अगस्त को 168 न‌ए संक्रमण के मामले सामने सामने आने उपरांत कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9339 हो गई है इनमें से 8286 लोग इलाज के बाद अपने घरों में है जबकि वर्तमान में एक्टिव केसों में से 277 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है जबकि 642 होम आइसोलेटेड है।
कोरोना से आज एक मौत का समाचार सामने आया है, जिससे फरीदाबाद में कुल संदिग्ध कोरोना मृतकों की संख्या का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: