Sunday, 16 August 2020

पंजाबी सेवा दल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, सेवा व समर्पण के संकल्प को दोहराया


फरीदाबाद 16 अगस्त (रैपको न्यूज़)। क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक संगठन पंजाबी सेवा दल ने यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर पंजाबी सेवा दल की टीम ने ना केवल समाज व पर्यावरण के प्रति समर्पित रहने के अपने संकल्प को दोहराया बल्कि आने वाले समय में युवा वर्ग को स्वतंत्रता की महत्ता के प्रति जागरूक करने का संकल्प भी लिया गया।

पंजाबी सेवा दल के संरक्षक सरदार रविंदर सिंह राणा ने इस अवसर पर कहा कि आजादी काफी कुर्बानियों तथा शहादतो के बाद मिली है। आपने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम इन शाहदतों को ना केवल याद रखें, बल्कि अपनी भावी पीढ़ी तक भी यह संदेश पहुंचाएं कि वह आजादी की महत्ता को समझें।

सरदार राणा ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे किसी भी कार्य से पूर्व शहीदों को अवश्य नमन करें जिनकी कुर्बानियों के बाद ही आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं।

पंजाबी सेवा दल के प्रधान परमजीत सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए तत्परता से प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया जाना चाहिए।

पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने कहा कि राष्ट्रहित की भावना को समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर युवा वर्ग में अंगीकार करना होगा। आपने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन नहीं है बल्कि यह एक एहसास है जो प्रत्येक सुबह हमें याद दिलाता है कि हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं।

एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे आजादी की महत्वता को समझें और राष्ट्र की एकता व अखंडता के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में अपना यथासंभव योगदान दें। आपने कहा कि आज आर्थिक मोर्चों पर भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिन पर सभी को ध्यान देना होगा।

इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को भी गाया गया। समाजसेवी सरदार राजदीप सिंह ने कई गीत गाए जिसमें सभी ने उनका साथ दिया।

कार्यक्रम में सरदार काले सिंह, दलजीत सब्बरवाल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सिंह, डीपी सिंह, कंवलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सतीश कुमार, दीपेंद्र सिंह रजनीकर, गुरप्रीत सिंह दुग्गल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: