Sunday 2 August 2020

रोटरी फरीदाबाद एनआईटी नेकस्ट, सरबत द भला व सब्जी मंडी विक्रेता संघ द्वारा रक्तदान शिविर


फरीदाबाद, 2 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी नेकस्ट, सरबत द भला चैरिटेबल ट्रस्ट  और सब्जी मंडी विक्रेता संघ सेक्टर-16 के संयुक्त प्रयास से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवन छाबड़ा ने की। रोटरी क्लब के प्रधान नवीन पसरीजा, जाइंट सेकेट्री कुलदीप सिंह साहनी और दिनेश छाबड़ा ने कहा कि हमारे जरा से योगदान से हम किसी के अमूल्य जान को बचा सकते हैं। रक्त दान करके जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाई जा सकती हैं। इसके लिए हमें केवल रक्तदान करने की जरूरत है। कहा जाता है रक्तदान से बड़ा कोई योगदान नहीं है। सरबत द भला चैरिटेबल ट्रस्ट से टोनी पहलवान, सब्जी मंडी के प्रधान राजू पाराशर और उपप्रधान जितेंद्र पाराशर ने कहा कि यह तो हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमें कुछ दान करने का मौका मिला है, इसलिए लोगों को रक्तदान में पीछे नहीं रहना चाहिए। यह शिविर विशेषतौर पर थैलीसीमिया बच्चों के लिए लगाया गया था। इस मौके पर रोटेरियन अमित जुनेजा, मोहित आनंद भाटिया, धीरेंद्र श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रेेम पसरीजा, सुनील मंगला, सुनील खंडूजा, कुलदीप सिंह साहनी, अमित आर्य, प्रशांत पाराशर, विपुल गुप्ता, उदय मेहता, ईशिता मंगला, केशव जुनेजा, दिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा,  सुरेंद्र सांगा, तजिंद्र सिंह चड्डा, जय कत्याल, सरनजीत चौहान, किशन छाबड़ा, रचना पसरीजा और जसलीन कौर  मौजूद थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: