Tuesday 4 August 2020

दिमाग में बने ट्यूमर को निकाल एशियन के डॉक्टरों ने दिया विजय को नया जीवन


फरीदाबाद 4 अगस्त। 17 साल के विजय को पिछले 6 महीनों से सिरदर्द की दिक्कत थी। घर के पास डॉक्टरों को दिखाया तो माइग्रेन का दर्द बता इलाज कराने लगे लेकिन सिरदर्द में कोई आराम नहीं मिला और धीरे - धीरे दाहिनी आँख की रौशनी काम होने लगी यह देख विजय के भाई (आशीष ) ने उसे फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में दिखाया ब्रेन MRI में पता चला कि विजय के दिमाग में बहुत बड़ा ट्यूमर है जोकि  धीरे - धीरे उसकी आँख कि कोशिकाओं पर दवाब बना रहा था I 
 विजय के भाई ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद के कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन सबने यह कहकर मन कर दिया कि कि सर्जरी में बहुत खतरा है और पैरालिसिस व् आवाज़ चली जाने का भी खतरा है तब वह अपने भाई को एशियन  अस्पताल के ब्रेन एवं  स्पाइन सर्जन डॉ. कमल वर्मा के पास लाए I 
एशियन अस्पताल के न्यूरो विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा ने बताया कि जब विजय को उनके पास लाया गया तो उसके दिमाग का  ट्यूमर बहुत बड़ा हो चूका था जो उसके सिर के बाहिने भाग के 1/3 हिस्से में फ़ैल चूका था और दाहिनी  आँख की रोशिनी भी 50 % कम हो चुकी थी हमने बिना देरी किये 17  जुलाई  को विजय के सिर के ऑपरेशन कर दिमाग से ट्यूमर निकाल दिया I
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: