Sunday 23 August 2020

रोटरी फरीदाबाद ईस्ट व भाटिया सेवक समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित


फरीदाबाद, 23 अगस्त (Repco News)। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट एवम् भाटिया सेवक समाज द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में जहां 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर की विशेषता ये कही जा सकती है कि सोशल डिस्टेंस  का पूर्ण रूप से पालन किया गया वहीं स्थानीय लोगो ने रक्तदान को अपना नैतिक कर्तव्य मानते हुए इसमें अपना योगदान दिया।

इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान वेद अदलखा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से जहां दूसरे व्यक्ति का जीवन मिलता है,वहीं समाज में मानवता, प्रेम तथा सौहार्दपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा मिलता है।

श्री अदलखा ने बताया कि उनके क्लब द्वारा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो की सहायता हेतु प्रोजेक्टो को निरंतर जारी रखा गया है। 

आपने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हेतु क्लब द्वारा हरित फरीदाबाद अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत अन्य सामाजिक संस्थाओं एवम् आर डब्ल्यू ए को जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान श्री मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि उनकी संस्था आरंभ से ही जरूरतमंदों कि सेवा एवम् समय के अनुरूप सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाती रही है।

श्री भाटिया ने बताया कि संस्था के फाउंडर प्रधान श्री छबील दास भाटिया ने जिस सोच एवम् सेवा के उद्देश्य से संस्था का गठन किया था, उसे उनकी कार्यकारिणी द्वारा जारी रखा गया है।

श्री भाटिया ने बताया कि समाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से उनकी संस्था द्वारा परिसर में मुफ्त आंखो का हस्पताल,दांतो जांच केंद्र,महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई केंद्र, फिजियोथैरेपी सेंटर के साथ साथ स्कूल चलाया जा रहा है।

आपने कहा कि मानव जीवन मूल्यों की महत्ता को समझते हुए भविष्य में नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।

कार्यक्रम में सर्वश्री कमल खत्री, आनंद कांत भाटिया, लोचन भाटिया, वेद भाटिया, चन्नी भाटिया, मनोज नासवा, हरिकिशन वर्मा, संजय अरोड़ा, उग्रसेन भाटिया,सुरिंदर गेरा, प्रमोद भाटिया, संजय भाटिया, सतपाल सिंह पाले, गुरचरण सिंह, बी डी भाटिया,सुदर्शन भाटिया, राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: