Monday, 17 August 2020

फरीदाबाद में सोमवार को सामने आए 107 नए कोरोना मामले, एक की मौत


फरीदाबाद 17 अगस्त। कोरोना से जूझ रहे फरीदाबाद में सोमवार को 107 नए मामले सामने आए जिसके बाद अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11135 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि अब तक 10183 लोगों को इलाज उपरांत छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार सोमवार 17 अगस्त को 107 न‌ए संक्रमण के मामले सामने सामने आए। 17 अगस्त के कोरोना बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 290 लोग अस्पताल में एडमिट हैं और 509 होम आइसोलेटेड किए गए हैं, आज एक मौत की जानकारी कोरोना बुलेटिन में दी गई है।

फरीदाबाद में अब तक कुल संदिग्ध कोरोना मृतकों की संख्या का आंकड़ा 153 है।

जहां तक संक्रमण की बात है यह कम होता दिखाई दे रहा है, कोरोना संक्रमण संबंधी टेस्टों को बढ़ाया गया है, लोग मास्क व सैनिटाइजेशन जैसी आवश्यकता पर ध्यान देना जरूरी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: