फरीदाबाद, 10 फरवरी (रैपको न्यूज़)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद में रविवार को आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कैम्प में मेट्रो कैंसर संस्थान के वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. सुमंत गुप्ता गुप्ता और मेट्रो अस्पताल की स्त्री रोग निदेशक डॉ. रणदीप कौर के मार्गदर्शन में 47 महिलाओं को निःशुल्क सर्वाइकल और मैमोग्राफी जांच की गई।
महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के सदस्य एएस पटवा, प्रमोद सचदेवा, प्रोमिल जैन, राकेश अरोड़ा, शिखा अरोड़ा व उमेश अरोड़ा इस शिविर में सक्रिय रहे।
श्री उमेश अरोड़ा ने बताया कि सैनिक कॉलोनी में आयोजित शिविर के साथ ही मेट्रो कैंसर संस्थान में एक इन-हाउस शिविर भी आयोजित किया गया। इन शिविर के दौरान 75 व्यक्तियों ने कैंसर जांच कराई।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद कमेटी के प्रधान नवदीप सिंह कोहली ने विश्वास व्यक्त किया कि इस शिविर से महिलाएं निश्चित रूप से लाभान्वित होंगी।
हरियाणा एचएसजीपीसी के सदस्य स. रविंदर सिंह राणा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर जैसे रोग की जानकारी यदि समय रहते मिल जाए तो इससे बचाव व उपचार में काफी सहायता मिल सकती है। आपने कहा कि महिलाओं में कैंसर की समय समय पर जांच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि महिला शक्ति अपने समर्पण भाव के कारण अपने परिवार तक ही सीमित रह जाती है और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती। आपने कहा कि यह शिविर वास्तव में मातृशक्ति को समर्पित कार्य है, जिसे निरन्तर जारी रखा जाना चाहिए।
स. रविंद्र सिंह राणा ने महावीर इंटरनेशनल व मैट्रो कैंसर इंस्टीट्यूट की टीम की भी मुक्तकंठ से सराहना की, जो ऐसे नेक कार्यों में अग्रणी हैं।
इस अवसर पर पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, हरभजन सिंह, प्रितपाल सिंह, स. मंजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, हरीश गुलाटी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
0 comments: