फरीदाबाद। जिला फुटबाल संघ द्वारा स्व. मोहित खनेजा जी की याद में राजा नाहर सिंह फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित समर फुटबॉल कोचिंग कैंप का रविवार को समापन हो गया। इस कैम्प का आयोजन संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता के नेतृत्व एवं ट्रेजरर एस रहमान की देखरेख में किया गया। 20 मई को शुरू किए गए इस समर कैम्प में मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने हिस्सा लेने वाले लगभग 135 बच्चों को सम्मानित किया और उनकी हौसलाफजाई की। कैंप के समापन अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि इस तरह के कैंपों के आयोजन से बच्चों को उत्साह मिलता है वहीं उनमें नई क्रांति का भी संचार होता है। खेल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और फुटबॉल विश्व के बेहतरीन खेलों में शुमार है, इसलिए हमको जरूरत है ऐसी प्रतिभाओं की खोज करने की जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व कर सकें। उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करने और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने को कहा, ताकि हम बेहतरीन खिलाडिय़ों का एक ग्रुप तैयार कर सकें। संघ के ट्रेजरर एस रहमान ने बताया कि इस कैम्प में लगभग 135 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनको मेडिकल एवं रिफ्रेशमेंट आदि सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध करवाई गई।
इस कैंप में अतिरिक्त मुख्य संरक्षक नगर निगम कमिश्नर, हुडा प्रशासक, महापौर, डा. अमित भल्ला एवं अंकुर कौशिक रहे। कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा विशेष अतिथि पार्षद मनोज नासवा, ममता चौधरी, एक्सईएन जितेन्द्र ढुल, चेयरमैन परफैक्ट ब्रेड एच के बत्रा, होटल डिलाइट के जितेन्द्र भाटिया (बंटी), कुंवर बैजू ठाकुर के अलावा सम्मानित अतिथि श्रीमती मैरी मसीह, उर्मिला ग्रेवाल, दमन चोपड़ा, वासी मिर्जा, मनमोहन सिंह आदि ने शिरकत की।
0 comments: