Tuesday 15 September 2020

एक अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी प्लेट जरुरी


 


फरीदाबाद, 15 सितम्बर (Repco News)। उपमंडल अधिकारी (ना.) बढ़ख़ल पंकज सेतिया ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट योजना को लागू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यातायात और सडक़ सुरक्षा के नियंत्रण के लिए मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अति आवश्यक है। ऐसे में बढ़खल उपमंडल क्षेत्र में 19 सितम्बर 2020 से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान उन वाहनों के लिए होगा जिनका रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले हुआ हो।

उपमंडल अधिकारी (ना.) बढ़ख़ल ने बताया कि ऐसे वाहन मालिक जिन्होंने अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले करवाया है वह गांधी कालोनी रेलवे रोड नजदीक आईटीआई कालेज फरीदाबाद स्थित मेसर्स लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय में जाकर अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा सकते हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: