Saturday 3 October 2020

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत मिशन जागृति व एनीटाइम फिटनेस सेंटर का विशेष कार्यक्रम



फरीदाबाद 3 अक्तूबर (Repco News)। फरीदाबाद शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत एनीटाइम फिटनेस सेंटर के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 16 के सेंटर में किया गया, जिसमें मुख्य भूमिका लाइफ हॉनर की भी रही। कार्यक्रम की शुरुआत में अर्जुन गौड़ ने बताया कि किस तरीके से स्वस्थ तन और मन को रखा जाए और  साथ साथ खेल खेल में सिखाया कि किस तरीके से हम अपने आप को इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में भी खुश रख सकते हैं। 

शिवानी ने बताया कि रोजाना यदि आप अपने शरीर के लिए कुछ समय निकाल पाएंगे तो यह शरीर आपका जिंदगी भर साथ देगा। सभी प्रतिभागियों को शिवानी और उनके प्रशिक्षकों ने बहुत सारे तरीके बताएं कि आप किस तरीके से कम समय में अपने शरीर को चुस्त और दुरुस्त रख सकते हो। सेक्टर 16 के सेंटर में एनीटाइम सेंटर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मालिक ने मिशन जागृति  के बारे में बताया और सभी को आह्वान किया मिशन जागृति के साथ जुड़कर समाज सेवा करने के लिए। मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष विवेक गौतम ने अंत में सभी का धन्यवाद किया और कहां की जो भी व्यक्ति सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं उनको सबसे पहले अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए और इसी कड़ी में मिशन जागृति के द्वारा आज का यह कार्यक्रम रखा गया है आगे भी हम इसी तरीके से मिशन जागृति के जितने भी स्वयंसेवक हैं उनके स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए कार्यक्रम करते रहेंगे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: