Thursday, 8 October 2020

'रॉन्ग साइड' चलने वाले स्थानों को तुरन्त प्रभाव से 'ब्लैक स्पॉट' घोषित किया जाए : एस के शर्मा



फरीदाबाद 8 अक्तूबर (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। सामाजिक गतिविधियों में तत्पर एवं रोड सेफ्टी फरीदाबाद के श्री एस के शर्मा ने पुलिस आयुक्त विशेषकर ट्रैफिक पुलिस प्रबन्धन से उन स्थानो को आईडेंटिफाई (चिन्हित) करने का आह्वान किया है, जहां लोग रॉन्ग साइड पर चलते हैं।

श्री शर्मा का मानना है कि ऐसे स्थानो को तुरन्त प्रभाव से ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाए ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।

श्री शर्मा के अनुसार फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस जिस प्रकार यातायात प्रबंधन व दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्पर है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है।

अजरौंदा नीलम मेट्रो के निकट और बाटा चौक पर बहुत बड़ी संख्या में लोगों द्वारा रॉन्ग साइड का इस्तेमाल करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री शर्मा ने कहा है कि अधिकतर यह देखा गया है कि ऐसे लोगों को जब रोका जाता है तो वे भागते हैं। अजरौदा चौक पर क्यूआरजी हॉस्पिटल की तरफ से बहुत बड़ी संख्या में लोग रॉन्ग साइड चलते हैं। 

श्री शर्मा के अनुसार इस संबंध में पुल निर्माण के कार्यों में एनएचएआई से भी कुछ चूक हुई दिखाई देती है और सही दिशा में जाने के लिए कोई मार्ग नहीं बनाया गया, ऐसे में कुछ लोग रॉन्ग साइड चलते हैं, परंतु इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि इससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

श्री शर्मा का मानना है कि इस संबंध में स्थाई समाधान किए जाने चाहिए और जब तक ऐसा संभव नहीं तब तक इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित कर रॉन्ग साइड पर चलने वाले लोगों पर कड़ाई से रोक लगाई जानी चाहिए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: