Tuesday 24 November 2020

आईडियल रिटेल पालिसी संबंधी सिफारिशों का समर्थन


 


गुरूग्राम, 24 नवंबर  (रैपको न्यूज़)। गुडग़ांव चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री विकास जैन ने वर्ष 2024 तक रोजगार को बढ़ावा देने के लिये कन्फरडेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा रिटेल पालिसी की सिफारिशों का समर्थन किया है। 

श्री विकास जैन के अनुसार यदि नेशनल रिटेल पालिसी बनाई जाती है तो इससे 30 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों की जो संभावना व्यक्त की जा रही है वह निश्चित रूप से सराहनीय है और इससे पूरी अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है सीआईआई की रिटेल पर राष्ट्रीय समिति ने कहा है कि एक मजबूत व पुख्ता राष्ट्रीय खुदरा नीति से क्षेत्र का पुनरोद्धार होगा और 2024 तक 30 लाख अतिरिक्त रोजगार का सृजन होगा।

श्री जैन का मानना है कि वर्तमान समय में जो हालात चल रहे हैं उनसे उबरने के लिये रोजगार पर ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है और ऐसी नीति क्रियान्वित की जानी चाहिए जिससे रोजगार को बढ़ावा मिल सके। उल्लेखनीय है सीआईआईए ने एक मजबूत आदर्श खुदरा नीति लाने की बात कही है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: