Thursday 26 November 2020

खेलो का जीवन में महत्व : मनोज नासवा



फरीदाबाद, 26 नवंबर।  6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) ने एस के जे सी ए को 7 विकेट से हराया  यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर मुख्य अथिति पार्षद मनोज नासवा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेल खेलने से आप स्वस्थ और फिट रहोगे इस कोरोना महामारी से हमें जंग लड़नी है ताकि इस जैसी महामारी को जड़ से ख़तम का सके और खिलाड़ियों को कहा कि मास्क , सेनिटिज़ेर का प्रयोग करे और मास्क बिना घर से बहार ना निकले और  बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) ओर एस के जे सी ए टीम के साथ खेला गया  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया  एस के जे सी ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 161 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए यश नर्वात ने 58 रन,राहुल यादव ने 29 रन,ओर साजिद सैफी ने 12 रन बनाए  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) की ओर से गेंदबाजी करते हुए करन डेडा ओर अंनु भड़ाना ने 3-3 विकेट ,अनिक गौर ने 2 विकेट,हर्ष फागना ओर धीरू सिंह ने 1-1 विकेट लिया  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी (पाली) की टीम ने 25.2 ओवर में   3 विकेट में 162 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 86 रन,प्रबल शर्मा ने 36 रन ओर कृष्णा भड़ाना ने 15रन बनाए । एस के जे सी ए की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रमेश कुमार ने 2 विकेट ओर पारस जैन ने 1 विकेट लिया  मैन ओफ दा मैच का पुरस्कार धीरू सिंह को  दिया गया I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: