फरीदाबाद 5 जनवरी (Repco News)। फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के चेयरमैन श्री कंवल खत्री के भाई स्वर्गीय नंदकिशोर खत्री की बिरादरी शोक सभा व उठाला 6 जनवरी 2021 को समय 3:00 से 4:00 बजे तक श्री किशोर लाल जी महाराज 1 एफ मंदिर में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है श्री नंदकिशोर खत्री का निधन 3 जनवरी रात्रि को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 22 श्मशान घाट पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में फरीदाबाद के राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व औद्योगिक जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
रैपको न्यूज़ परिवार श्री नंदकिशोर खत्री के निधन पर दुख व्यक्त करता है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थाई निवास दे और श्री कंवल खत्री परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करे।
0 comments: