Thursday 7 January 2021

फरीदाबाद : रणबीर सिंह महेंद्र का जन्मदिन मनाया



फरीदाबाद 7 जनवरी (Repco News)। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र का 77th जन्मदिन केक काट कर मनाया गया और इस मोके पर बीसीसीआई कोच एवं पूर्व रणजी खिलाडी धर्मेंदर फागना ने बताया कि पूर्व रणजी नवीन नेगी ,पूर्व रणजी खिलाडी संजीव शर्मा और श्री पीटर, नीरज तिवारी व अकादमी के खिलाड़ियों के बीच बनाया गया।

धर्मेंदर फागना ने बताया कि जरूतमंद खिलाड़ियों को क्रिकेट के बैट, शूज, क्रिकेट किट, पेड, हेलमेट वितरित की धर्मेंदर फागना ने चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र की उपलब्धिया खिलाड़ियों को बताई जैसे कि हरियाणा के खिलाडी भारीतय क्रिकेट टीम में शामिल हुए है व् आईपीएल में भी शामिल हुए है और चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र ने हरियाणा क्रिकेट को ऊचाई तक पहुंचाया है और समय समय पर खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाते रहते है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: