Monday 25 January 2021

अर्थव्यवस्था में सुधार संबंधी आंकड़े सराहनीय : कपिल चोपड़ा



फरीदाबाद 25 जनवरी (Repco News)। अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक प्रधान कपिल चोपड़ा ने कोरोना काल उपरांत अर्थव्यवस्था में हो रहे क्रमिक सुधार संबंधी आंकड़ों पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इन आंकड़ों से साफ है कि विपरीत परिस्थिति में भी अर्थव्यवस्था से जुड़े लोग अपने धैर्य तथा कार्यों के कारण सुदृढ़ता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

श्री चोपड़ा ने विशेषज्ञ श्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया के बयानों पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब शीर्ष विशेषज्ञ अर्थव्यवस्था में सुधार की बात स्वीकार कर रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि वास्तव में विकास का क्रम जारी है।

उल्लेखनीय है कि स. मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने एक बयान में कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में क्रमिक रूप से सुधार हो रहा है और आरबीआई व सरकार द्वारा लघु उद्योगों को ऋण राहत संबंधी कार्य सराहनीय है।

श्री चोपड़ा ने विश्वास व्यक्त किया है कि अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी वर्गों के लिए सरकार सकारात्मक रूप से योजनाओं को क्रियान्वित करेगी और इससे अर्थव्यवस्था की मजबूती को और बल मिलेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: