दिल्ली 7 जनवरी (Repco News)। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि केंद्र सरकार कृषि विरोधी बिल वापस लेने में जितनी देरी कर रही है, उतना ही नुकसान भाजपा को होगा।
यहां रेवाड़ी/धारूहेड़ा बॉर्डर पर आयोजित ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में किसानों को संबोधित करते हुए श्री सिरसा ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून बिल वापस क्यों नहीं ले रही इसका जवाब किसी के पास नहीं है। आपने कहा कि जो बिल किसानों ने कभी मांगे ही नहीं उन्हें किसानों पर जबरन थोपा जा रहा है और आम जनता के साथ भी छल किया जा रहा है।
फरीदाबाद से ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए समाजसेवी रणजीत सिंह (राणा), पी पी सिंह सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों के साथ स. सिरसा ने कहा कि ट्रैक्टर रैली ने प्रमाणित कर दिया कि किसान ही नहीं सभी वर्ग कानूनों के खिलाफ है। आपने कहा कि सरकार को तुरंत अपना अड़ियल रुख त्यागकर किसानों की मांगों को मानना चाहिए।
0 comments: