फरीदाबाद, 9 फरवरी (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद में 27 व 28 फरवरी 2021 को नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 400 साला प्रकाश पर्व तथा गुरुद्वागुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जवाहर कॉलोनी रा श्री ननकाना साहिब लहर में शहीद हुए सिखों को समर्पित विशेष दीवान का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान स. कुलवंत सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में तैयारियां जोर शोर से की जारी हैं। आपने बताया कि कार्यक्रम में श्री केशगढ़ साहिब (श्री आनंदपुर साहिब) के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा साहिब की टीम जिसमें जत्थेदार आत्मा सिंह, उपप्रधान सरदार मुख्त्यार सिंह, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राजू, सरदार गुरमुख सिंह व रंजोत सिंह सन्नी ने ज्ञानी रघुवीर सिंह जी से आज मुलाकात की और उन्हें कीर्तन समागम में विशेष रुप से आमंत्रित किया।
गुरुद्वारा प्रबंधन टीम ने संगत से भी अनुरोध किया गया है कि वह गुरु तेग बहादर साहिब के 400 साला प्रकाश पर्व को उत्साह व श्रद्धा पूर्वक मनाएं तथा गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कीर्तन समागम में चढ़कर हाजिरी देकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
0 comments: