फरीदाबाद, 2 फरवरी (Repco News)। बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद के उपप्रधान एवम् सामाजिक कार्यों में अग्रणी श्री अजयनाथ ने भाटिया सेवक समाज के प्रधान के रूप में एक बार पुनः श्री मोहन सिंह भाटिया को चुने जाने तथा उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में नई उपलब्धियां अर्जित की जाएगी।
श्री अजयनाथ ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री भाटिया व उनकी टीम भविष्य में भी समाज तथा मानव सेवा में अपनी भूमिका निभाते हुए समाज के सभी वर्गो को लाभ पहुंचाने हेतु तत्पर होगी।
श्री अजयनाथ के अनुसार भाटिया सेवक समाज परिसर में मुफ्त आंखो हॉस्पिटल, एम आर आई सुविधा, महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर, फिजियोथैरेपी ओर दंत चिकित्सा की सुविधाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है जो अन्य संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है।
0 comments: